About Us

प्रिय मित्रों,

mauwikipedia.blogspot.com  पर विजिट करने के लिए धन्यवाद। दोस्तों मेरा नाम अखिलेश शर्मा है और मै इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। पिछले कई वर्षों से मै ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में हूँ और मेरे  इस ब्लॉग के अतिरिक्त दो और ब्लॉग हैं जिनके नाम kyantarhai.com और saansthelife.blogspot.com हैं। मऊ उत्तर प्रदेश का एक महत्वपूर्ण और औद्योगिक जिला होने के नाते  मऊ के बारे में लोगों को जानने की उत्सुकता और आवश्यकता दोनों ही बढ़ी है। कई बार लोग जानना चाहते हैं मऊ में त्वचा या न्यूरो के डॉक्टर कौन हैं उनका पता और नंबर क्या है या फिर मऊ में बीएड के कॉलेज कहाँ हैं, या फिर बनारस जाने के लिए मऊ से ट्रैन कब कब है आदि आदि।  ऐसे में मऊ के लोगों की सहायता के लिए इस ब्लॉग में मऊ से सम्बंधित सारी जानकारियों को एक ही प्लेटफार्म पर देने का प्रयास किया गया है ताकि उनका महत्वपूर्ण समय, ऊर्जा और धन व्यर्थ में जानकारियों को जुटाने में व्यय न हो। इस ब्लॉग को शुरू करने का उद्द्येश्य यही है कि मऊ से सम्बंधित कोई भी जानकारी आप चुटकियों में केवल एक क्लिक में पा जाएँ। चूंकि इंटरनेट या गूगल  एक महत्पूर्ण मित्र, एक शिक्षक और एक गाइड  की भाँति आपकी हर आवश्यकता में मददगार बनकर खड़ा होता है, मऊ विकिपीडिया इन्ही उद्द्येश्यों को पूरा करने के लिए गूगल में आपके आदेश पर सूचना देने के लिए तैयार खड़ा है। 

दोस्तों mauwikipedia.blogspot.com के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है और सतत चलती रहेगी किन्तु यह सब आपके सहयोग के बिना संभव नहीं हो सकता। अतः आपसे अनुरोध है कि मऊ के बारे में जो भी जानकारी दी गयी है उसमे यदि कोई त्रुटि हो या फिर कोई अंश छूट गया हो या फिर आपके पास कोई जानकारी हो जो आप मऊ की जनता के साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया हमारे मेल आईडी पर मेल करें या हमारे व्हाट्सप्प नंबर पर भेजें। यदि आपकी सूचना सही और उपयोगी है तो उसे प्रकाशित किया जाएगा और आपके योगदान के लिए वह आपके नाम,पता और आपके मोबाइल नंबर के साथ प्रकाशित किया जाएगा।  

मित्रों, यह आपका प्लेटफार्म है इसे यूज़ कीजिये, शेयर कीजिये और इसे और भी उपयोगी बनाने में अपना योगदान दीजिये। धन्यवाद्। 

आपका मित्र,

अखिलेश शर्मा,

राजा राम का पूरा,

मऊ 

Post a Comment

0 Comments